31Jan

स्वोर्न टू स्वे-2020

लक्की इंस्टिट्यूट में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उत्साहजनक आगाज* जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में विद्यार्थियों की जबरदस्त हूटिंग एवं जोश के साथ 'स्वोर्न टू स्वे-2020' की प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रातः 9 बजे संस्थान के चेयरमैन एस एन कच्छवाहा ने ध्वज फहरा कर प्रतियोगिता के आरंभ की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को प्रत्येक खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। छात्र कुणाल खत्री ने सभी को खेल भावना की शपथ दिलवाई। प्रतियोगिता का ओपनिंग वॉलीबाल मैच विज्ञान विभाग एवं आई टी विभाग के छात्रों के मध्य खेला गया। तीन सेट में खेले गए मैच में विज्ञान वर्ग ने आई टी वर्ग को 2-1 से हराया। द्वितीय मैच कला विभाग एवं कॉमर्स विभाग के मध्य खेला गया। इस रोचक मुकाबले में कला वर्ग ने इसे 2-0 के अंतराल से जीत लिया। प्रतियोगिता के अगले राउंड में कलावर्ग एवं आई टी विभाग की छात्राओं के मध्य प्रथम राउंड रस्साकस्सी मुकाबल में कलावर्ग विजयी रहा। प्रतियोगिता के रस्साकस्सी राउंड के अगले मुकाबले में विज्ञानवर्ग एवं कॉमर्सविभाग की छात्राओं के मध्य मुकाबले में कॉमर्स वर्ग विजयी रहा। रस्साकस्सी के छात्रों के मुकाबले में कला वर्ग एवं वाणिज्यवर्ग के विद्यार्थी विजयी रहे। दोपहर के सत्र में कई एथेलेटिक्स इवेंट्स का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 100, 200, 400 मीटर तथा 400 मीटर की रिले रेस,गोलाफेंक, लेमनरेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें विजयी रहे विद्यार्थियों के फाइनल मुकाबले अंतिम दिन आयोजित होंगे। 2 बजे से कलावर्ग एवं आईटीवर्ग के मध्य क्रिकेट का मैच खेला जा रहा है। कोच एम के पठान, के एस राठौड़ एवं अब्दुल अनीश ने सभी प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ दिव्या चौधरी, डॉ सौरभ खत्री, डॉ आशु राठौड़ ने अलग अलग इवेंट्स का समन्वयन किया। प्राचार्य अर्जुन सिंह साँखला ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।